पहले जन्मदिन से पहले प्रिंस जॉर्ज की फोटो जारी

इमेज स्रोत, BBC World Service

ब्रितानी शाही परिवार के सबसे छोटे सदस्य प्रिस जॉर्ज मंगलवार को एक साल के हो जाएंगे. इस मौक़े पर उनकी एक तस्वीर जारी की गई है.

जारी की गई तस्वीर लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम में सेंसेशनल एग्जीबिजश में ली गई है.

इस तस्वीर को कुछ दिन पहले ही प्रेस एसोसिएशन के जॉन स्टिलवेल ने लिया है.

उम्मीद है कि राजकुमार जॉर्ज के माता-पिता ड्यूक एंड डचेज़ ऑफ़ कैंब्रिज मंगलवार को अपने केंसिंग्टन पैलेस स्थित आवास पर उनके जन्मदिन की पार्टी दे सकते हैं.

राजकुमार जॉर्ज की पैदाइश के अगले दिन की पहली तस्वीर भी स्टिलवेल ने ही ली थी.

वो कहते हैं, "राजकुमार जॉर्ज बेहद जीवंत और विश्वास से भरे लग रहे थे."

प्रिंस जॉर्ज एलेक्सेंडर लुई का जन्म 22 जुलाई 2013 को हुआ था. उन्हें हिज़ रॉयल हाइनेस प्रिंस जॉर्ज ऑफ़ कैंब्रिज भी कहा जाता है .

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>