'कश्मीर में कुछ नहीं कर पाई पीडीपी-बीजेपी'

मेहबूबा मुफ़्ती

इमेज स्रोत, PMO INDIA

<link type="page"><caption> इंडियन एक्सप्रेस</caption><url href="http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/mehbooba-mufti-government-pdp-bjp-failed-to-deliver-kashmir-unrest-muzaffar-hussain-baig-3021350/" platform="highweb"/></link> ने लिखा है कि भारत प्रशासित कश्मीर में अब भी विरोध-प्रदर्शन जारी हैं ऐसे में राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की सरकार के ख़िलाफ़ उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता ने तल्ख टिप्पणी की है.

पीडीपी के वरिष्ठ नेता और बारामूला के सासंद मुज़्ज़फ़र हुसैन बेग ने कहा कि अब तक कश्मीर में पीडीपी- बीजेपी सरकार गवर्नेन्स के अपने एजेंडे के मुताबिक़ कुछ नहीं कर पाई है और अगर वो अपने वादे पूरे नहीं कर सकती तो सरकार को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.

उन्होंने अख़बार से कहा, ''हम अपने एजेंडे के मुताबिक़ ज़मीनी स्तर पर कुछ कर नहीं पाए हैं जिससे पार्टी कैडर में निराशा है.''

उन्होंने कहा कि सिर्फ़ मुख्यमंत्री क्यों इस्तीफ़ा दें पूरी सरकार बदलनी चाहिए, हालांकि मुज़्ज़फ़र बेग ने उम्मीद जताई कि आने वाले सालों में पीडीपी-भाजपा गठबंधन कुछ कर दिखाएगा.

भारत प्रशासित कश्मीर

इमेज स्रोत, AP

<link type="page"><caption> टाइम्स ऑफ़ इंडिया</caption><url href="http://timesofindia.indiatimes.com/Government-to-act-tough-not-allow-Wahabi-theocracy-in-JK/articleshow/54204083.cms" platform="highweb"/></link> ने लिखा है कि भारत प्रशासित कश्मीर में इस्लामिक कट्टरपंथी शासन की मंशा के खिलाफ़ कड़ा रुख अपनाएगी. भारत प्रशासित कश्मीर के दक्षिण में अनंतनाग, त्राल, शोपियां और कुलगाम में सेना की मौजूदगी बढ़ाई गई है.

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका की सुनवाई पर कहा था कि अलगाववादियों को फंड क्यों दिया जा रहा है?

 डिजिटल इंडिया

इमेज स्रोत, PIB

<link type="page"><caption> इंडियन एक्सप्रेस</caption><url href="http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/digital-india-twitter-handle-poem-to-kill-kashmiri-by-indian-army-deleted-shankar-pradad-3021298/" platform="highweb"/></link> ने लिखा है कि केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कश्मीरियों को मारने की प्रेरणा देने वाली एक कविता री-पोस्ट की गई थी. हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया.

सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर एक फ़ेसबुक पोस्ट 'हाइट ऑफ़ पेट्रियोटिज़्म' का स्क्रीन शॉट भी डाला गया था.

कथित तौर पर ये पंक्तियां एक फ़िल्मी गाने की हैं जिसमें कहा गया है कि तब तक सेना गोलियां चलाए जब तक लोग चौराहे पर आकर राष्ट्र गान नहीं गाते.

आम आदमी पार्टी के नेता अंकित लाल ने इस ट्वीट पर आपत्ति जताई.

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय

इमेज स्रोत, AFP

<link type="page"><caption> हिंदुस्तान टाइम्स</caption><url href="http://www.hindustantimes.com/delhi/voting-in-du-jnu-student-union-elections-on-friday/story-tY4OVPbDAMtMJdig2LtV0I.html" platform="highweb"/></link> ने लिखा है कि दिल्ली विश्व विद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में आज छात्र संघ के चुनाव के लिए मतदान होना है. करीब एक लाख डीयू और जेएनयू में चुनाव में वोट डालेंगे.

दिल्ली विश्व विद्यालय में छात्रसंघ चुनाव यूनिवर्सिटी प्रशासन कराता है, जेएनयू में छात्र ही इस चुनाव का संचालन करते हैं.

जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य छात्र देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद चर्चा में रहे हैं.

डीयू में मुकाबला त्रिकोणीय मुकाबले में एबीवीपी, एनएसयूआई और आईसा के बीच है.

गौरक्षकों

इमेज स्रोत, ravi prakash

<link type="page"><caption> इंडियन एक्सप्रेस </caption><url href="http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/bakra-eid-bakrid-maharashtra-gau-rakshaks-warned-beef-ban-raids-thrashing-ban-3021324/" platform="highweb"/></link>ने लिखा है कि महाराष्ट्र के डीजीपी ने ईद-उल-जुहा (बक़रीद) से पहले पुलिस से गोरक्षकों को छापे मारने से रोकने का निर्देश दिया है.

उन्होंने एक सर्क्यूलर जारी कर कहा है कि अगर गोरक्षकों को कहीं भी बीफ़ या गोवंक्ष के मांस की ख़बर मिले तो पुलिस को इसकी जानकारी दें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)