एक पड़ोसी का काम सिर्फ़ आतंक का निर्यात: मोदी

इमेज स्रोत, Getty
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा है कि 'एक पड़ोसी देश आतंकवाद पैदा कर उसका निर्यात कर रहा है.'
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा, "इस उकसाने वाले देश को अलग-थलग करने और दंडित करने का समय आ गया है."
गुरुवार को लाओस में पूर्वी एशियाई देशों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने ये विचार व्यक्त किए.
मोदी ने कहा, "हमारे पड़ोस में केवल एक देश है जिसका कॉम्पीटिव एडवॉंटेज केवल आतंकवाद पैदा करने और उसको निर्यात करने पर निर्भर है. इस निर्यात से शांति के लिए जगह तंग हो गई है और हिंसा के लिए बढ़ गई है."
इसके अलावा उन्होंने दक्षिण चीन सागर पर भी बात की और अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा से भी चर्चा की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








