आम आदमी पार्टी पंजाब दोफाड़ की तरफ़

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, जी कुमार
    • पदनाम, चंडीगढ़ से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

पंजाब में आम आदमी पार्टी विभाजन की तरफ़ बढ़ रही है.

पंजाब में आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी ने पार्टी के पंजाब संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर को पद से हटा दिया है.

अब ये मामला अनुशासन कमेटी के पास भेज दिया गया है.

इस बीच पंजाब में पार्टी की राजनीतिक मामलों को देखने वाली कमेटी के सदस्य प्रोफ़ेसर मंजीत सिंह ने कहा है कि उन्होंने अपने स्तर पर अलग राह चुनने की तरफ़ कदम बढ़ा दिए हैं.

मंजीत सिंह ने कहा , ''छोटेपुर को पार्टी से कोई नहीं निकाल सकता है बल्कि वे ही पार्टी का नुकसान कर रहे लोगों को बाहर कर देंगे. पार्टी के दिल्ली में बैठे नेता मनमर्ज़ी करना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.''

 आम आदमी पार्टी

इमेज स्रोत, Sucha Singh Chotepur FB

उन्होंने दावा किया है कि पंजाब के 13 ज़ोन में से 6 ज़ोन के आप प्रमुख सुच्चा सिंह छोटेपुर के साथ हैं.

मंजीत सिंह के मुताबिक वो आने वाले एक-दो दिनों में पूरी स्थिति को स्पष्ट कर देंगे.

अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए आम आदमी पार्टी अपना पूरा दम लगा रही है.

पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब का दौरा कर चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)