शराब दुकानों की लाइसेंस पर बोले दिल्लीवाले

इमेज स्रोत, EPA
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि इस साल दिल्ली में सरकार किसी नई शराब की दुकान के लिए लाइसेंस नहीं देगी.
इसके बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट पर जानकारी दी कि मौजूदा दुकानों को बंद करने का फ़ैसला जनता मोहल्ला सभा में करेगी.
उन्होंने लिखा, "लोग जो तय करेंगे सरकार वही करेगी."

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "इस तरह कोई दुकान बंद होने पर वह दूसरी जगह शिफ्ट हो सकती है, लेकिन इसके लिए वहां भी मोहल्ले सभा से मंज़ूरी लेनी होगी."
मनीष सिसौदिया को इसके लिए ट्विटर पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया मिली.
सुभाष चंद्र साहू ने लिखा, "बहुत बढ़िया सर." अशोक शर्मा ने लिखा, "बढ़िया कदम है."

रजनीश लिखते हैं, "हमारे वोट देने की मेहनत रंग लाई."
महेश एम वैद्य ने सवाल उठाया, "मोहल्ला में भी बहुमत के लिये ग़लत तरीक़े अपनाये जाएंगे और ऐसे मौक़े बहुत बार मिलते रहेंगे. पहले राजकारणी बाबू घूस लेते अब मोहल्लेवाले भी."
पंकज ठाकुर ने लिखा, "बिहार में नीतीश कुमार ने अपने दम पे शराब बंद कराया है, तो आप की सरकार मुहल्ला के लोगों पे क्यों अपनी करनी थोप रही है?"

शिशिर शिबदरकार ने लिखा, "गांधीजी ने शराब का बहिष्कार किया था, 'आप' इस पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा सकती?"
देवेंद्र पांडेय ने पूछा, "खोलने का फैसला जनता से क्यों नहीं पूछते?"

राम शर्मा ने लिखा, "क्या आपने लाइसेंस मंज़ूर करने से पहले मोहल्ला सभा से इजाज़त ली. अब हमेशा की तरह इसमें जनता को घसीट कर उन पर आरोप लगाइये."
दिल्ली सरकार की इस घोषणा को लेकर स्वराज अभियान के संयोजक योगेंद्र यादव ने केजरीवाल से सवाल किया, "यह रोक केवल एक साल के लिए ही क्यों? कहीं पंजाब चुनावों को देखते हुए तो नहीं है?"

उन्होंने पूछा, "पिछले साल शराब की कितनी दुकानें खोली गई और क्यों? अचानक हृदय परिवर्तन कैसे? ये घोषणा 'आप' ने सत्ता में आते ही क्यों नहीं की?"
इससे पहले मंगलवार को 'आप' के पूर्व सदस्य और वकील प्रशांत ने आरटीआई (सूचना का अधिकार) के ज़रिए मिली जानकारी ट्विटर पर पोस्ट की.

उनका कहना है कि 15 फरवरी 2015 से 5 जुलाई 2016 के बीच दिल्ली में 72 नई शराब की दुकानें और 217 बार के लिए लाइसेंस स्वीकार किए गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












