दिल्ली सड़क हादसा, दोषी ड्राइवर गिरफ्तार

इमेज स्रोत, Getty

एजेंसियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने सुभाष नगर में गुरुवार तड़के एक युवक को टक्कर मारनेवाली लॉरी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

इस हादसे में मकबूल नाम के 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. पश्चिम बंगाल का रहनेवाला मक़बूल दिन में ई-रिक्शा चलाता था और रात में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था.

गुरुवार सुबह जब वो काम से लौट रहा था तो सामान ले जानेवाली एक लॉरी ने उसे टक्कर मार दी जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके शरीर से अत्यधिक खून निकल रहा था. लेकिन एक घंटे से ज्यादा समय तक सड़क पर पड़े रहने के बावजूद कोई उसकी मदद को नहीं आया. अस्पताल ले जाने में हुई देरी की वजह से उसकी मौत हो गई.

सत्येंद्र जैन

इमेज स्रोत, SATYENDAR JAIN FACEBOOK

हादसे की सीसीटीवी फ़ुटेज में लॉरी का ड्राइवर बाहर निकलकर जख्मी आदमी को देखता है और फिर वहां से भागता नज़र आ रहा है.

एक राहगीर घायल व्यक्ति का मोबाइल चुराता भी नज़र आ रहा है. सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत से इस संवेदनशील मुद्दे पर ख़ासी बहस हो रही है.

दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार राज्य सरकार ऐसी योजना पर काम कर रही है जिसके तहत सड़क हादसे का शिकार हुए व्यक्ति को अस्पताल ले जानेवाले लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा.

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने ट्वीट किया है कि दिल्ली सरकार सड़क हादसे का शिकार हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचानेवाले को नकद पुरस्कार देने और उनका सार्वजनिक अभिनंदन करने पर काम कर रही है.

इसी पर क़दम उठाते हुए दिल्ली की सरकार एक प्रोत्साहन योजना का मसौदा तैयार कर रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)