भोपाल : फ़्लाईओवर की दीवार गिरी, दो की मौत

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह एक फ्लाईओवर की दीवार गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए.
बंजारा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले इस फ्लाईओवर पर यह घटना मंगलवार तड़के डेढ़ बजे घटी.
उस समय बहुत से लोग फ्लाईओवर की पटरी पर सोए हुए थे.
दुर्घटना में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जिस फ़्लाई ओवर पर यह दुर्घटना हुई, वह दशकों पहले बना था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>









