हिमाचल बस हादसा: 8 मरे 24 लापता

इमेज स्रोत,
हिमाचल प्रदेश में अधिकारियों का कहना है कि एक बस दुर्घटना में कम से कम 8 लोग मारे गए हैं जबकि 24 लापता हैं.
ये दुर्घटना कुल्लु ज़िले के भुंतर में हुई जब सिख श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस पार्वती नदी में जा गिरी.
कुल्लु के उपायुक्त राकेश तंवर ने स्थानीय पत्रकार अश्विनी शर्मा बताया कि ये बस बरनाला से मनिकरण जा रही थी और इसमें 52 लोग सवार थे.
अभी तक 8 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि 24 लोग लापता बताए जाते हैं.
22 लोगों को बचा लिया गया है जिनमें से 18 घायल हैं.
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
एनडीआरएफ़ और हिमाचल पुलिस की टीमें खोज अभियान में जुटी हैं. प्राइवेट राफ़्टरों की मदद भी ली जा रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












