दूरन्तो एक्सप्रेस दुर्घटना में दो की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
कर्नाटक के गुलबर्गा में हुए ट्रेन हादसे में दो लोग मारे गए हैं और आठ अन्य घायल हुए हैं.
सिकंदराबाद-कुर्ला दूरन्तो एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे मर्थुर नाम की जगह पर शुक्रवार आधी रात को पटरी से उतर गए थे.
गुलबर्गा के स्टेशन मास्टर रमन्ना राव ने बीबीसी हिंदी को बताया, "पैंट्री कार और दो अन्य बोगियों को नुक़सान पहुंचा है. बाकी डिब्बों को वापस पटरी पर डाल दिया गया है."
ज़िला पुलिस अधीक्षक के मुताबिक़, दूरन्तो एक्सप्रेस रात क़रीब 2.30 बजे पटरी से उतरी थी.
ट्रेन में सफ़र कर रहे एक यात्री अमूल का कहना था कि ट्रेन के पहले छह डिब्बों में कोई दिक्कत नहीं है. वो कोच बी-2 में सफ़र कर रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








