पांच डिब्बे पटरी से उतरे, 38 घायल

मध्‍य प्रदेश के हरदा ज़िले में पिछले महीने हुए हादसे में कम से कम 20 लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, Singh Harda

इमेज कैप्शन, मध्‍य प्रदेश के हरदा ज़िले में पिछले महीने हुए हादसे में कम से कम 20 लोग मारे गए थे.

तमिलनाडु के कुड्डलोर जिले में चेन्नै-मंगलौर एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर जाने से 38 लोग घायल हुए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि रात दो बजे ये हादसा हुआ.

पुलिस के मुताबिक़ मंगलौर जा रही इस ट्रेन के पांच डिब्बे वृद्धाचलम में पुवानुर के पास पटरी से उतर गए.

घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

इस घटना के कारण इस बेहद व्यस्त रेल मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)