ज़िंदा व्यक्ति को 'दफ़न कर बना दी सड़क'

इमेज स्रोत, S Niazi
- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, भोपाल से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मध्यप्रदेश के कटनी ज़िले में बेहोश होकर गड्ढे में गिरे व्यक्ति के ऊपर सड़क बनाए जाने का मामला सामने आया है.
पुलिस अधिकारी एनपी चौधरी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि मुरम (सड़क बनाने की सामग्री) में किसी की लाश दबी हुई है."
उनके मुताबिक, " वहां जा कर पता चला कि वो लटोरी बर्मन है जो मेला देखने गया था और वापस लौटते वक़्त वो नशे की हालत में गड्ढे में गिर गया. उसके बाद उसके ऊपर मुरम डाल दी और रोलर चला दिया जिससे वो वही दब कर मर गया."
पुलिस ने बताया कि ये घटना स्लीमनाबाद इलाके की है.
बताया जाता है कि 45 साल के लटोरी बर्मन पत्नी के साथ मेला देखने कुआं गांव गए थे. उनकी पत्नी कुआं गांव में अपने मयके में ही रुक गईं जबकि लटोरी अपने गांव के लिए निकल गए.
सुबह के वक़्त लोगों को मुरम से हाथ और शर्ट निकला दिखा. उसके बाद लोगों ने मुरम हटाकर उसका शव निकाला.
ग्रामीणों में रोष
मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह ने इस घटना की जानकारी तलब की है.
उन्होंने कहा, “इस घटना से संबंधित सभी जानकारी मैंने मंगाई है. इस मामले में दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कारवाई की जाएगी. ये एक गंभीर मसला है.”
घटना के बाद ग़ुस्साए गांव वालों ने सड़क को जाम कर दिया था.
जिला प्रशासन ने लटोरी के परिवार को पचास हज़ार रुपए मुआवज़ा के तौर पर देने की बात कही है. वही डंपर के ड्रायवर और एक मज़दूर को गिरफ्तार किया गया है.
वही मृतक की पत्नी शीला बर्मन का कहना है कि उनके पति की किसी से दुश्मनी नहीं थी.
उन्होंने बताया, “उसकी लड़ाई किसी से नही थी. मुझे नही मालूम उसके साथ क्या हुआ होगा. उसे सड़क बनाने वालों ने ही दबा दिया होगा.”
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












