नहीं रहे जगमोहन डालमिया

इमेज स्रोत, PTI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रमुख जगमोहन डालमिया का कोलकाता में निधन हो गया है.
बीसीसीआई ने उनके निधन की पुष्टि की है.
कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें बीएम बिड़ला हार्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट में भर्ती कराया गया था.
पिछले कई महीनों से उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लग रही थीं लेकिन बीसीसीआई ने कभी भी खुल कर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

इमेज स्रोत, BCCI
मार्च 2015 में बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद संभालने वाले जगमोहन डालमिया कई महीनों से बैठकों और सक्रिय कामकाज से दूर थे.
11 साल बाद डालमिया की बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर वापसी हुई थी.
इससे पहले वो साल 2001 से साल 2004 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे थे . वे 1997 से तीन साल के लिए आईसीसी अध्यक्ष भी रहे थे.
आईपीएल-6 में हुई कथित सट्टेबाज़ी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुद्गल समिति की जांच के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एन श्रीनिवासन को अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था इसी वजह से बीसीसीआई को नए चुनाव करवाने पड़े थे.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












