'डालमिया के दिल में क्रिकेट बसा था'

इमेज स्रोत, Twitter
बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का आज निधन हो गया. उनके <link type="page"><caption> निधन की ख़बर</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2015/09/150920_jagmohan_va" platform="highweb"/></link> आने के तुरंत बाद ट्विटर पर उन्हें जानी-मानी हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है.
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डालमिया को ट्विटर के ज़रिए श्रद्धांजलि दी है.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "जगमोहन डालमिया के परिजनों और मित्रों को दिल से संवेदना. मैं जून में ही उनसे मिला था. तब मैंने सोचा भी नहीं था कि ये आख़िरी मुलाक़ात होगी. बीते सालों के दौरान उनसे मिले सहयोग और उत्साहवर्धन को हमेशा याद रखूंगा. उन्होंने क्रिकेट के लिए बहुत मेहनत की और एक उत्कृष्ठ प्रशासक बने. उन्होंने इडेन गार्डन्स में मेरे अंतिम टेस्ट मैच के लिए जो तैयारियां की उन्होंने मेरे दिल को छू लिया था. भगवान जगमोहन डालमिया की आत्मा को शांति दें. "

इमेज स्रोत, Twitter
पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, "श्री डालमिया के निधन से दुखी हूँ. भारतीय और विश्व क्रिकेट में उनका बहुत बड़ा योगदान है. यह एक बड़ी क्षति है. वे हमेशा खिलाड़ियों के साथ रहे. परिवार को संवेदनाएं. "
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि डालमिया का निधन सिर्फ़ भारतीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी बड़ी क्षति है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी जगमोहन डालमिया को श्रद्धांजलि दी. डालमिया आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष थे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, "जगमहोन डालमिया के निधन से दुखी हूँ. खेल प्रशासकों के बीच उनका क़द सबसे ऊंचा था, वे सच्चे बंगाल प्रेमी थे."

इमेज स्रोत, Twitter
डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने ट्वीट किया, "जगमोहन डालमिया के निधन से दुखी हूँ. वे एक अनूठे क्रिकेट प्रशासक थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को सम्मान दिलाया."
नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा, "जगमोहन डालमिया का दुखद निधन भारतीय क्रिकेट के लिए अपूरणीय क्षति है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."
वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चौपड़ा ने लिखा, "भारतीय क्रिकेट की असली क्षमता को पहचानने वाले पहले व्यक्ति नहीं रहे. जगमनोहन डालमिया को श्रद्धांजलि."
क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा, "भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति. श्री डालमिया ने हमेशा रास्ता दिखाया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."
पूर्व क्रिकेट संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, "जगमोहन डालमिया के निधन की ख़बर से दुखी हूँ. वे एक ऐसे प्रशासक थे जिसके दिल में क्रिकेट बसा था."

इमेज स्रोत, Twitter
वहीं कमेंट्रेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, "जगमोहन डालमिया बेहद निर्णायक समय पर भारतीय क्रिकेट के लिए बेहतर साबित हुए थे, भारत को आर्थिक रूप से ताक़तवर क्रिकेट देश में बदलने में उनकी अहम भूमिका रही. आर्थिक बेहतरी से अलग जगमोहन डालमिया और इंद्रजीत बिंद्रा को भारतीय क्रिकेट से प्यार था."
क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी डालमिया को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.
भाजपा सांसद और बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने जगमोहन डालमिया को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "मैं डालमिया जी को पंद्रह सालों से जानता था. वे हम सबके मार्गदर्शक और क्रिकेट के सच्चे प्रेमी थे. उनका मार्गदर्शन और क्रिकेट के प्रति जुनून बहुत गहरा था."
अनुराग ने लिखा, "भारत में सबसे महान खेल प्रशासक जगमोहन डालमिया नहीं रहे. एक युग का अंत हो गया. ये मेरे और भारतीय क्रिकेट के लिए व्यक्तिगत हानि है."
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने डालमिया को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "जगमोहन डालमिया का निधन क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति है. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला, पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा और अश्विन रविचंद्रन ने भी ट्विटर के ज़रिए डालमिया को श्रद्धांजलि दी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












