तेलंगानाः सड़क हादसे में 15 की मौत

इमेज स्रोत, AP
तेलंगाना के अदिलाबाद ज़िले में एक सड़क हादसें में महाराष्ट्र के एक ही परिवार के पंद्रह लोगों की मौत हो गई है.
समाचार एजेसी पीटीआई के मुताबिक़ मरने वालों में पांच महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं. यह हादसा शनिवार रात को हुआ.
ज़िले के एसपी तरुण जोशी ने पीटाई को बताया कि यह हादसा तेज़ गति से आ रहे एक टिपर और एक ऑटो के बीच टक्कर के बाद हुआ. ऑटो में 18 लोग सवार थे.
हादसे के बाद मौक़े पर ही 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक और मौत हॉस्पिटल ले जाने के दौरान हुई.
स्थानीय एसपी से मुताबिक़ मारे गए लोग किराए के ऑटो पर एक मंदिर जा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक़ पीड़ित परिवार महाराष्ट्र के नांदेड़ ज़िले का है और ये लोग निज़ामाबाद ज़िले में ईंट भट्ठे में काम करते थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)









