छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 5 बच्चों की मौत

इमेज स्रोत, CG Khabar

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ के अभनपुर इलाक़े में एक सड़क हादसे में पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई.

इस हादसे में 40 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं, जिसमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस के अनुसार गरियाबंद के रचकट्टी गांव की सरकारी माध्यमिक शाला के 73 बच्चों को स्कूल के शिक्षक एक ट्रैक्टर में पास के ही रक्सिया देवी मंदिर ले जा रहे थे.

मंदिर पहुंचने से पहले ही सोरिद गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गई, जिसमें तीन लड़कियों समेत पांच बच्चों की मौत हो गई.

इस सड़क दुर्घटना में 40 से अधिक बच्चों को फिंगेश्वर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रुप से घायल नौ बच्चों को राजधानी रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इमेज स्रोत, CG Khabar

गरियाबंद कलेक्टर निरंजन दास के अनुसार, "स्कूल के बच्चों को किसी अधिकारी की अनुमति के बिना ले जाया जा रहा था. यह अत्यंत गंभीर मामला है और दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>