भगवंत मान के वीडियो की होगी जांच

इमेज स्रोत, Bhagwant Mann FB
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान के वीडियो मामले की जांच के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है.
अध्यक्ष ने समिति को तीन अगस्त तक इस मामले में रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

इमेज स्रोत, PTI
समिति की रिपोर्ट आने तक भगवंत मान संसद की कार्यवाही और बैठकों में भाग नहीं ले पाएंगे.
मान को संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ के आरोप में लोकसभा अध्यक्ष ने नोटिस दिया था.
बीते गुरुवार सुबह भगवंत मान ने अपने फ़ेसबुक पेज पर लोगों को वीडियो के जरिए दिखाया था कि संसद में शून्यकाल के लिए सवालों का चयन कैसे किया जाता है, संसद की कार्यवाही कैसे चलती है और संसद में पहुंचते कैसे हैं.

इमेज स्रोत, LOK SABHA
संसद के अंदर बनाए गए इस वीडियो के सामने आने के बाद मान पर संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगा था.
उनके इस क़दम का विरोध सभी पार्टियों के नेताओं ने किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












