एमएलए अमानतुल्लाह हिरासत में: आप

इमेज स्रोत, Amanatullah Khan Twitter
आम आदमी पार्टी का कहना है कि ओखला के उसके विधायक अमानतुल्लाह ख़ान को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.
'आप' ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि "झूठे मामले में पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान को हिरासत में लिया गया है."

इमेज स्रोत, Other
इससे मिनटों पहले पार्टी ने ट्विटर पर एक विडियो का लिंक शेयर किया और आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी ने एक महिला पर विधायक के ख़िलाफ़ धमकाने का आरोप लगाने के लिए दबाव डाला है.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत से जब फ़ोन पर बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि फ़िलहाल उनके पास एमएलए के हिरासत में लिए जाने की जानकारी नहीं है. उन्होंने इस मामले में लग रहे आरोपों पर भी कुछ नहीं कहा है.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और अमानतुल्लाह के करीबी मोहम्मद शम्सु ज़ोहा ने ओखला थाने से फ़ोन पर बताया- "सुबह दर्जनों पुलिसवाले अमानतुल्लाह को घर से थाने ले गए. अब हमें नहीं पता कि वो कहां है. उनके परिवारवाले और समर्थकों की भीड़ थाने के बाहर जमा है और हंगामा हो रहा है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए य<link type="page"><caption> हां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)









