आशीष खेतान के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज

इमेज स्रोत, Bhasker Solanki
आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से करने पर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता आशीष खेतान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
उन पर पंजाब के मोहाली में धारा 295 (ए) के तहत धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है.
मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक पोस्टर में स्वर्ण मंदिर के साथ झाड़ू की फ़ोटो लगाने पर भी विवाद हुआ था. झाड़ू आप का चुनाव निशान है.
आशीष खेतान ने कहा था, "आम आदमी पार्टी के लिए ये घोषणापत्र बाइबिल भी है, गीता भी है और गुरुग्रंथ साहिब भी."

इमेज स्रोत, EPA
खेतान के इस बयान की काफी आलोचना हुई. इसके बाद खेतान ने अपने इस बयान के लिए मंगलवार को माफी मांग ली थी.
आप इन दिनों पंजाब विधानसभा के चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीराल ने हाल में तीन दिन तक पंजाब का दौरा भी किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












