खेतान के बयान और झाड़ू की फोटो पर विवाद

इमेज स्रोत, EPA

पंजाब के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में ज़ोरशोर से लगी आम आदमी पार्टी के एक कथित पोस्टर पर विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

पंजाब में आप का प्रचार कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीराल के एक पोस्टर में स्वर्ण मंदिर के साथ झाड़ू की फोटो लगाने से विवाद हो गया है.

झाड़ू आप का चुनाव चिन्ह है.

साथ ही आप के नेता आशीष खेतान के उस बयान की भी खिंचाई हो रही है जिसमें उन्होंने कथित तौर आप के घोषणापत्र की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से की थी.

आशीष खेतान ने कहा था, "आम आदमी पार्टी के लिए ये घोषणापत्र बाइबिल भी है, गीता भी है और गुरुग्रंथ साहिब भी."

ट्विटर पर #KejriInsultsGoldenTemple ट्रेंड कर रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters

नितिन चव्हाण ने हैंडल @a20nitin से लिखा, "अभी भी समझने की कोशिश कर रहा हूँ कि उस तस्वीर से किस तरह का अपमान हो रहा है. अगर झाड़ू से है तो क्या हम लक्ष्मी के रूप में झाड़ू की पूजा नहीं करते?"

गुरमीत कौर ने हैंडल @gurmeet2211 से ट्वीट किया, "केजरीवाल को अपनी गंदी हरकत के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए."

मृत्युंजय शुक्ला ने हैंडल @shuklam007 से ट्वीट किया, "धर्म के नाम पर राजनीति कब बंद होगी? यह बहुत ही घिनौना और शर्मनाक है."

एक यूजर ने ट्वीट किया, "स्वर्ण मंदिर को राजनीति से बाहर है...इसे राजनीतिक घोषणापत्र में नहीं खींचना चाहिए."

राजदीप ने लिखा, "खेतान ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं अपने घोषणापत्र की सिखों के पवित्र ग्रंथ से तुलना कर."

एक और यूजर ने ट्वीट किया, "अरविंद केजरीवाल सिर्फ़ प्रचार की चिंता करते हैं, बस हम ही हम हैं और कोई नहीं."

अंग्रेज संधू ने ट्वीट किया, "अरविंद केजरीवाल ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की?"

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/06/m.bbchindi.com" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/06/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)