'मोदी जी कुछ भी कर लो, आम आदमी नहीं रुकेगा'

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार की गिरफ़्तारी के फ़ौरन बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, "मोदी जी. मैं आपको बता दूं कि हमे दिल्ली की जनता ने चुना है. आपके तमाम हमलों के बावजूद हम ज़ोरदार तरीके से अपनी सरकार चलाते रहेंगे. ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि आप पंजाब और गोवा में चुनाव जीतने वाली है."
पत्रकार शेखर गुप्ता ने ट्वीट किया, "सीबीआई राजेंद्र कुमार वगैरह के ख़िलाफ़ एक मज़बूत केस है तो ठीक है, वरना अगर ये सीबीआई की चिर परिचित सुर्खियां बटोरने वाली कार्रवाई है तो वो केंद्र के लिए बेहद हानिकारक होगी."

इमेज स्रोत, facebook
@FightForIndians के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "ये बिलकुल गैर लोकतांत्रिक गिरफ़्तारी है. दिल्ली तुम्हारे ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएगा नरेंद्र मोदी और अमित शाह."
दिनेश चौधरी ने लिखा, "मोदी जी, कितना भी ज़ोर लगा लो. ये आम आदमी नहीं रुकेगा. आप अरविंद केजरीवाल से डरते हो."
कृष्णा प्रसाद नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, "पहले केजरीवाल एंड कंपनी मोदी जी को चैलेंज करते हैं कि हमें गिरफ़्तार करके दिखाओ. और जब मोदी जी उनकी बात मान लेते हैं तो केजरीवाल जी रोने लगते हैं."
आनंद केके ने लिखा, "केजरीवाल भी बाकी राजनेताओं की तरह ही निकले."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












