संसद से फेसबुक लाइव कर फंसे भगवंत मान

इमेज स्रोत, Facebook
संसद से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान का फेसबुक लाइव विवादों में घिर गया है.
गुरुवार सवेरे भगवंत नाम ने अपने फेसबुक पन्ने के माध्यम से लोगों को दिखाया कि संसद के शून्यकाल के लिए सवालों का चुनाव कैसे होता है.
संसद के अंदर बनाया गया वीडियो सामने आने के बाद उन पर संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के आरोप लग रहे हैं.
लेकिन भगवंत मान ऐसे आरोपों को खारिज करते हैं. उन्होंने कहा, "क्या लोगों को ये बताना ग़ैर क़ानूनी है कि संसद में उनकी समस्या को कैसे उठाया जाता है."
मान के मुताबिक़ इससे संसद की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं हुआ और वो फिर संसद से फेसबुक लाइव करेंगे.
हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि इस बारे में उन्हें लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की तरफ़ से नोटिस मिला है.

इमेज स्रोत, Getty
उधर जेडीयू के सांसद केसी त्यागी ने कहा है कि ऐसे वीडियो ब्रॉडकास्ट नहीं करने चाहिए क्योंकि देश पहले ही आंतरिक और बाहरी ख़तरों से गुज़र रहा है.
उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो को सुरक्षा अधिकारियों को या फिर लोकसभा स्पीकर की तरफ से बनाई गई संसदीय कमेटी को सौंपना चाहिए.
वहीं भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि सुरक्षा एजेंसियों को भगवंत मान से पूछना चाहिए कि ऐसा उन्होंने अपने मन से किया है या फिर किसी और एजेंसी के कहने पर किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












