'अच्छे दिन कब आने वाले हैं'

इमेज स्रोत, LOK SABHA
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने संसद में बजट पर बहस के दौरान एक कविता पढ़ी, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद की कविता, ‘अच्छे दिन कब आने वाले हैं’, यहाँ पढ़िए.
पहले किराया बढ़ाया रेल का
फिर नंबर आया तेल का
ख़ुद ही दस साल करते रही नुक्ताचीनी
आते ही दो रुपए किलो महंगी कर दी चीनी
हर कोई सपने दिखाकर आम आदमी को ठग रहा है
आम आदमी को अब डर चीन से नहीं, चीनी से लग रहा है
दुनिया मून पर, सरकार हनीमून पर
पूछ रहे सारे देश के चायवाले हैं
महँगाई की वजह से खाली चाय के प्याले हैं
लोगों को दो वक़्त की रोटी के लाले हैं
सरकार जी बता दीजिए, अच्छे दिन कब आने वाले हैं
शायद पता नहीं कि इराक़ है किस इलाक़े में
भारतीय इराक़ में फँसे हैं, सुषमा जी गई थीं ढाके में
हमारे देश के लोग बहुत हिम्मतवाले हैं
जिन्होंने महँगाई के दौर में बच्चे पाले हैं
लूटने वाले ज़्यादा, बस गिनती के रखवाले हैं
सरकार जी प्लीज़, बता दीजिए अच्छे दिन कब आने वाले हैं
मेरे सपने में कल रात बुलेट ट्रेन आई
मैंने कहा, बधाई हो जी बधाई
सुना है तुम मेरे देश आ रही हो, तरक्की की स्पीड बढ़ा रही हो
बुलेट ट्रेन बोली, मेरा शिकवा किसी गाय या भैंस से नहीं
अरे, मैं बिजली से चलती हूँ, गोबर गैस से नहीं
प्रधानमंत्री मोदी जी के भाषण लोगों को खूब जँचे हैं
विदेश से काला धन आने में पचास दिन बचे हैं
हम तो आम आदमी पार्टी वाले हैं
हमने तो हर सरकार से डंडे खा ले हैं
हमने तो सड़कों पर और पार्लियामेंट में
ये पूछने के लिए मोर्चे संभाले हैं
अच्छे दिन कब आने वाले हैं?
<bold>(बीबीसी हिंदी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












