बजट: कौन देगा कितना टैक्स

अरुण जेटली

इमेज स्रोत, PIB

बजट में कर प्रस्तावों की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वे आम कर दाता को थोड़ी राहत देना चाहते हैं. उन्होंने कहा:

  • सभी आम करदाताओं की टैक्स छूट सीमा दो लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख की गई.
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयकर छूट सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख की जा रही है.
  • घरेलू निवेश को बढ़ावा देने के लिए 80सी के तहत आयकर छूट सीमा को एक लाख से बढ़ाकर 1.5 लाख किया गया.
  • आवासीय ऋण के ब्याज पर कर कटौती सीमा बढ़ाकर दो लाख रुपए करने का प्रस्ताव.
  • विद्युत क्षेत्र को दस वर्ष का कर अवकाश देने का प्रस्ताव.
  • विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती का प्रस्ताव.
  • देश में 60 नए आयकर सेवा केंद्र खोले जाएंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>