लोकसभा स्पीकर के सामने पेश हुए भगवंत मान

इमेज स्रोत, Bhagwant Mann FB

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान आज लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के समक्ष पेश हुए.

मान को संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ के संबंध में अध्यक्ष की ओर से नोटिस मिला था.

इमेज स्रोत, LOK SABHA

मान इस नोटिस का जवाब देने के लिए पेश हुए.

भगवंत मान के वीडियो के मसले पर शुक्रवार को संसद को दोनों सदनों में ज़ोरदार हंगामा हुआ.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मान पर कड़ी कार्रवाई की वकालत की.

इमेज स्रोत, PTI

अध्यक्ष ने सदन को भरोसा दिलाया कि वो इस मसले पर उचित कार्रवाई करेंगी.

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है.

सदन में कई सदस्यों ने मान की सदस्यता खत्म करने की मांग रखी.

लोकसभा में हुए हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

गुरुवार सवेरे भगवंत मान ने अपने फेसबुक पन्ने के माध्यम से लोगों को दिखाया था कि संसद में शून्यकाल के लिए सवालों का चुनाव कैसे होता है.

संसद के अंदर बनाया गया वीडियो सामने आने के बाद उन पर संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के आरोप लगे थे.

लेकिन भगवंत मान ऐसे आरोपों को खारिज करते हैं. उन्होंने कहा, "क्या लोगों को ये बताना ग़ैर क़ानूनी है कि संसद में उनकी समस्या को कैसे उठाया जाता है."

मान के मुताबिक़ इससे संसद की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं हुआ और वो फिर संसद से फेसबुक लाइव करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)