'मोदी जी, ये भी जोड़ दीजिए...'

इमेज स्रोत, PIB
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में शुक्रवार को कहा कि 'पाकिस्तान के कब्ज़े वाला कश्मीर जम्मू-कश्मीर राज्य का हिस्सा है'.
इसके कुछ देर बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "जब हम जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं, हमें जम्मू-कश्मीर राज्य के 4 भागों की बात करनी चाहिए - जम्मू, कश्मीर-घाटी, लद्दाख और पाक-अधिकृत कश्मीर."
उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर कई लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां कई लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं, वहीं कई लोगों से अनुसार उन्हें अन्य मुद्दों पर अधिक ध्यान देना चाहिए.

रामाराव कुलकर्णी ने लिखा, "चरमपंथियों के लिए संवेदना रखने वालों और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर पाकिस्तान का समर्थन करने वालों के मुंह पर यह एक तमाचा है."
प्रतीक पटेल ने लिखा है, "पाक अधिकृत शब्द कश्मीर से अलग होना चाहिए."

मनोज सिन्हा लिखते हैं, "ये भी जोड़ दीजिए कि .... पाकिस्तान को अब कश्मीर छीनने के बजाय बलूचिस्तान और सिंध को बचाने पर ध्यान देना चाहिए."
अजय शाह ने मोदी से आग्रह किया है, "और जब हम भारत की बात कर रहे हों तो उसमें रहने वाले सभी धर्म के लोगों की बात करनी चाहिए."

अनंत कुमार ने मोदी से सवाल किया, "आरएसएस ने स्वतंत्रता के 50 सालों बाद तक राष्ट्रीय ध्वज क्यों नहीं फहराया?"
स्वामी प्रणब रॉय ने सवाल दागा, "...और चीन अधिकृत कश्मीर? क्या चीन की प्रभुता के आगे हमें माथा टेकना होगा मान्यवर?"

शिव कुमार यादव ने लिखा है, "सिर्फ बात ही करते रहने से समस्या का हल नहीं निकलने वाला है महोदय."
दिलीप ने लिखा, "कश्मीरी युवकों के पास रोज़गार नहीं है, ना तो वहां उद्योग हैं, केंद्र सरकार से विनती है कि घाटी में आईटीआई, पॉलीटेक्निक शुरु की जाए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












