देखिए इन बोलते मुखौटों को

इमेज स्रोत, preeti mann
- Author, प्रीति मान
- पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में मैक्सिको के दूतावास की तरफ से 'मास्क ऑफ मैक्सिको' नाम से प्रदर्शनी में मैक्सिको के अनोखे मुखौटों को दिखाया गया.

इमेज स्रोत, preeti mann
इन मुखौटों का इस्तेमाल मैक्सिको के पारंपरिक नृत्य और महोत्सव में किया जाता है.

इमेज स्रोत, preeti mann
मैक्सिको में यह परम्परा हज़ारों सालों से चली आ रही है.

इमेज स्रोत, preeti mann
ये मुखौटे पुरानी किंवदंतियों और मिथकों से प्रेरित होते हैं.

इमेज स्रोत, preeti mann
इन मुखौटों का इस्तेमाल देश भर में आयोजित 4000 समारोहों में किया गया है.

इमेज स्रोत, preeti mann
मेक्सिकन राजदूत मैलबा प्रिया का कहना है, "मुखौटा कल्पना को प्रेरित करने की शक्ति है, मुखौटा पहनकर आप कुछ भी बन सकते हैं पशु, भगवान या फिर राजा."

इमेज स्रोत, preeti mann
इन मुखौटों में अलग-अलग जानवरों और पक्षियों के भी मुखौटे हैं.

इमेज स्रोत, preeti mann
'पास्कोल' मुखौटे का चरित्र एक ही समय में नर्तकी, मेजबान, उपदेशक और विदूषक होता है.

इमेज स्रोत, preeti mann
वे साल भर नृत्य कर सकते हैं पर ईस्टर के दौरान इनका ख़ास महत्व है.

इमेज स्रोत, preeti mann
बाघ के मुखौटे में अच्छे और बुरे दोनों चरित्रों को दर्शाया जाता है. ये मुखौटे सबसे बड़े पैमाने पर आनंदोत्सव, पवित्र सप्ताह और मृत्यु दिवस पर ख़ास पोशाक के साथ इस्तेमाल किये जाते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












