ये जेल तो किसी होटल से कम नहीं!

जेल में सभी सुख-सुविधाएं

इमेज स्रोत, AFPGetty

पैरागुए की जेल में कॉन्फ्रेंस रूम, प्लाज़्मा स्क्रीन टेलीविज़न, लाइब्रेरी और किचन जैसी सुख-सुविधाएं मिलीं.

सरकारी मीडिया के अनुसार एक कैदी के तीन कमरों वाले कक्ष में पुलिस छापे के दौरान इन सुख सुविधाओं का पता चला.

बाद में इस कक्ष को नष्ट कर दिया गया. इसमें ब्राज़ील के ड्रग माफ़िया जार्विस चिमेनेस पवाओ सज़ा काट रहे थे.

जेल में सभी सुख-सुविधाएं

इमेज स्रोत, AFP Getty

पुलिस ने ड्रग माफ़िया चिमेनेस पवाओ के जेल कक्ष पर छापा मारा. पुलिस को जानकारी मिली थी कि पवाओ जेल की दीवार में बारूद से छेद कर भागने की फिराक़ में थे.

जेल में सभी सुख-सुविधाएं

इमेज स्रोत, AFP Getty

हवाला के आरोप में जेल में बंद पवाओ की सज़ा अगले साल पूरी होने वाली थी. इसके बाद उन्हें ब्राज़ील को प्रत्यर्पित करने के लिए सुनवाई होनी थी.

जेल में सभी सुख-सुविधाएं

इमेज स्रोत, AFP Getty

ताकुम्बू जेल के अपने आलीशान कक्ष से दूर अब उन्हें राजधानी आसुनसियॉन के करीब स्थित एक खास यूनिट में रखा गया है.

जेल में सभी सुख-सुविधाएं

इमेज स्रोत, AFP Getty

इस मामले में जांच चल रही है. पता लगाया जा रहा है कि पवाओ को जेल में ये सुविधाएं जेल के किस अधिकारी ने उपलब्ध कराईं.

जेल में सभी सुख-सुविधाएं

इमेज स्रोत, AFP Getty

ताकुम्बू जेल के कैदियों ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि जेल के भीतर इस आलीशान कक्ष में रहने की इच्छा रखने वाले को पवाओ को सैकड़ों डॉलर किराया देना पड़ता था.

जेल में सभी सुख-सुविधाएं

इमेज स्रोत, AFP Getty

एक कैदी एंटोनियो गोंज़ालेज़ ने एएफ़पी को बताया, "जेल में सभी उनसे प्यार करते थे."

जेल में सभी सुख-सुविधाएं

इमेज स्रोत, AFP Getty

जेल पवाओ के कक्ष में एयर कंडीशन, आरामदायक सोफे, अलग बाथरूम और डीवीडी कलेक्शन जैसी सुविधाएं थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)