...तो बहादुर शाह ज़फ़र का निशां भी मिट जाएगा

ज़फ़र महल
    • Author, शकील अख़्तर
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू संवाददाता

ज़फ़र महल अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र की गर्मी के दिनों में आरामगाह हुआ करती थी. 18वीं सदी में कुतुब मीनार के पास इस इमारत को मुग़ल बादशाह अक़बर ने निर्माण करवाया था.

ज़फ़र महल

लाल पत्थर का तीन मंजिला द्वार बहादुर शाह ज़फ़र ने निर्माण कराया था, जिसे 'हाथी दरवाज़ा' कहा जाता था. इसके ऊपर छज्जे बने हुए थे और सामने खिड़कियों में बंगाली वास्तुकला को भुनाया गया है.

ज़फ़र महल

यह तीन मंजिला इमारत थी लेकिन इमारत का बड़ा हिस्सा समय के साथ नष्ट हो गया है. ज़फ़र महल के कुछ भागों में पत्थर का भी इस्तेमाल हुआ है.

ये इमारत अरावली की पहाड़ियों से घिरी हुई हैं जहां बड़ी-बड़ी चट्टानों की भरमार थी.

ज़फ़र महल

ज़फ़र महल महरौली की घनी आबादी क्षेत्र में स्थित है उसके चारों ओर मकान बन चुके हैं.

ज़फ़र महल पुरातत्व विभाग की सुरक्षित ऐतिहासिक इमारत है, लेकिन अब यह अवैध निर्माण की चपेट में है. एक मकान की दीवार तो महल की दीवार पर ही उठाई गई है.

ज़फ़र महल

खुली जगह पर शाम के समय में बच्चे अक्सर क्रिकेट खेलते हैं. शासक बहादुर शाह ज़फ़र की तरह स्थानीय फ़कीर भी इसे आरामगाह के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

ज़फ़र महल

खुली महराबों और ऊंची छतों की बदौलत गर्मियों में यह महल ठंडा रहता था. इमारत के ऊपरी भाग बेहद शांत और सुंदर हैं.

ज़फ़र महल

ज़फ़र महल से जुड़े संगमरमर की बनी हुई छोटी सी मोती मस्जिद भी बहुत सुंदर है और अभी तक अपेक्षाकृत अच्छी हालत में है.

ज़फ़र महल

यहां मुगल बादशाह अक़बर और मिर्जा जहांगीर की कब्र भी स्थित है. देखभाल न होने के कारण उन्हें नुक़सान पहुंचा है.

ज़फ़र महल

अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र ने भी यहीं दफ़न होने की इच्छा जताई थी लेकिन अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार कर रंगून भेज दिया और वहीं उनकी मृत्यु हुई.

ज़फ़र महल के चारों ओर अवैध रूप से बहु मंजिला इमारतें निर्माणाधीन हैं. कानून के अनुसार, किसी पुरातात्विक सुरक्षित इमारत से सौ मीटर के भीतर कोई इमारत नहीं बनाई जा सकती.

ज़फ़र महल

लेकिन ज़फ़र महल अब अवैध निर्माण की चपेट में है.

ये ऐतिहासिक इमारत अब चारों ओर से बहु मंजिला इमारतों से परेशान हो रही है. अब केवल द्वार ही बाहर से दिखाई देता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)