शरीर पर दिखा रंगों का जादू

अमरीकी कलाकार स्पेंसर ट्यूनिक की अनोखी कला की प्रदर्शनी किंगस्टन में हुई.

समुद्री विरासत का जश्न मनाते लोग.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अमरीकी कलाकार स्पेंसर ट्यूनिक की अनोखे कला की प्रदर्शनी इंग्लैंड के किंगस्टन में हुई. 'सी ऑफ हल' इंस्टॉलेशन में कई वॉलेंटियरों ने भाग लिया. इन लोगों के शरीर नीले रंग से रंगे थे. ये हल के फेरेंस आर्ट गैलरी में पाए जाने वाले मरीन पेंटिंस के रंगों को दर्शा रहे थे.
समुद्री विरासत का जश्न मनाते लोग.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, इंग्लैंड के पूर्वी तट पर आयोजित इस इंस्टॉलेशन का मकसद शहर की समुद्री विरासत का जश्न मनाना था.
समुद्री विरासत का जश्न मनाते लोग.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क के इस कलाकार ने पिछले 20 सालों में 90 से ज्यादा ऑर्ट इंस्टॉलेशंस दुनियाभर के कई सांस्कृतिक तौर पर महत्वपूर्ण जगहों पर बनवाए हैं.
समुद्री विरासत का जश्न मनाते लोग.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, सिडनी ओपेरा हाउस, मॉन्ट्रियल के प्लेस डेस आर्ट्स, मेक्सिको सिटी, विएना के एरनेस्ट हैप्पेल स्टेडियम और जर्मनी के म्यूनिख शहर में ऐसे ऑर्ट इंस्टॉलेशन्स बन चुकी हैं.
समुद्री विरासत का जश्न मनाते लोग.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, स्पेंसर ट्यूनिक को काले कपड़ों में वॉलेंटियरों के बीच देखा जा सकता है.
समुद्री विरासत का जश्न मनाते लोग.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, किंगस्टन के स्केल लेन स्विंग ब्रिज पर 'सी ऑफ हल' इंस्टॉलेशन बनाया गया.
समुद्री विरासत का जश्न मनाते लोग.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, इन नंगे लोगों ने अपने शरीर को नीले रंग से रंगा हुआ था. ये हल के फेरेंस आर्ट गैलरी में पाए जाने वाली मरीन पेंटिंग्स के रंगों को दर्शा रहे थे.
समुद्री विरासत का जश्न मनाते लोग.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, इस ख़ास प्रदर्शनी का आयोजन नौ जुलाई को किंगस्टन में किया गया था.
समुद्री विरासत का जश्न मनाते लोग.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में सभी वॉलेंटियर एक सार्वजनिक पार्क में खड़े हैं. ये सभी 'सी ऑफ हल' इंस्टॉलेशन का हिस्सा थे.
समुद्री विरासत का जश्न मनाते लोग.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क के मिडलटाउन के एक यहूदी परिवार में पैदा हुए फ़ोटोग्राफर स्पेंसर ट्यूनिक बड़े पैमाने पर इस तरह के शूट के लिए जाने जाते हैं.