'आमिर को सबक की ज़रूरत, सलमान को नहीं'

इमेज स्रोत,
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के 'देश के ख़िलाफ़ बोलने वाले किसी भी शख़्स को सबक सिखाने' वाले बयान की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था,"देश के ख़िलाफ़ बोलने वाले किसी भी शख़्स को 'सबक' सिखाया जाना चाहिए जैसे कि एक अभिनेता और एक ऑन लाइन ट्रेडिंग कंपनी को 'सबक' सिखाया गया था."
रक्षा मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, "मनोहर पर्रिकर का काम पाकिस्तान जैसे बाहरी दुश्मनों से हमारी रक्षा करना है या फिर आमिर ख़ान जैसे देशवासी को धमकाना है?"
सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि पर्रिकर के बयान से यह साबित होता है कि हर तरह की विरोधी आवाज़ों को दबाने और दलितों और अल्पसंख्यकों को खदेड़ने की साज़िश की जाती है. क्या यह 'राज धर्म' हो सकता है?
पर्रिकर के इस बयान के बाद पिछले साल आमिर ख़ान के असहिष्णुता संबंधित बयान फिर चर्चा में आ गया है.

इमेज स्रोत, PTI
हालाँकि पर्रिकर ने आमिर ख़ान का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उनका निशाना आमिर ख़ान ही थे.
पर्रिकर ने कहा, "एक अभिनेता ने कहा है कि उनकी पत्नी भारत से बाहर जाना चाहती है. यह दंभपूर्ण बयान है. यदि मैं गरीब हूं और मेरा घर छोटा है तो क्या हुआ...मैं तब भी अपने घर से प्यार करूंगा और हमेशा उसे बंगला बनाने का सपना देखूंगा."
@allwomen1voice ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है, "जब किसी मंत्री की स्थिति कमज़ोर होती है वे मुसलमानों को धमकाकर अपने नंबर बढ़ाने की कोशिश करते हैं. इसलिए पर्रिकर ने मोदी को खुश करने के लिए आमिर ख़ान को धमकाया है."
ट्विटर हैंडल @akil_bakhshi पर लिखा गया है, "आमिर ख़ान को सबक सिखाने की ज़रूरत है, लेकिन सलमान ख़ान को नहीं, क्योंकि असहमति अपराध है, लेकिन हिंसा, हत्या और बलात्कार नहीं."

इमेज स्रोत, AFP
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने ट्वीट किया है, "आमिर ख़ान पर रक्षा मंत्री का बेचैन करने वाला बयान."
अकरम नवाज़ ख़ान ने फ़ेसबुक पर लिखा है, "पर्रिकर जी आपको आमिर ख़ान का बयान याद है पर आपको उन 29 लोगों को भूल गए जो एन-32 में सवार थे. मान लिया कि उसमें कोई राजनेता या राजनीतिक पार्टियों से संबंध रखने वाला नहीं था, लेकिन वे सभी भारतीय थे."
कुछ लोग पर्रिकर के समर्थन में भी आए हैं. अरुण कुमार ने ट्वीट किया, "इसमें गलत क्या है. आमिर ख़ान ने भारत के बारे में जो कहा था, वो गलत था."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












