'किसी ने हिरण को नहीं मारा, उसने ख़ुदकुशी की'

सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, pr

राजस्थान हाई कोर्ट ने 18 साल पुराने काले हिरण और चिंकारा शिकार मामले में अभिनेता <link type="page"><caption> सलमान ख़ान को बरी </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/07/160725_salman_khan_exempt_ra" platform="highweb"/></link>कर दिया है.

अदालत के फ़ैसले के बाद से ही सलमान ख़ान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

सलमान के कई फ़ैंस जहां अदालत के फ़ैसले से ख़ुश हैं, वहीं कुछ लोग इस फ़ैसले से निराश लग रहे हैं और इस पर चुटकी ले रहे है.

सबीना लांबा ने लिखा, "सलमान ख़ान दोनों मामलों से बरी. ये झूठा केस उन्हें निशाना बनाने के लिए ही किया गया था. आख़िरकार उन्हें इंसाफ़ मिल ही गया."

अभिनेता सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अभिनेता सलमान ख़ान को 18 साल तक चले इस मामले में कई बार अदालत में पेश होना पड़ा.

हारपिक पटेल (@HarpikPatel) लिखते हैं, "अदालत- हम तुम्हें सभी मामलों से बरी करते हैं. सलमान- ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 सालों में."

रहीस ख़ान (@rahishkhan77) ने लिखा, "ऐसी उड़ी पतंग की माँजे ने क़ानून की डोर काट दी."

टीएस सुधीर (IamtsSudhir) ने ट्वीट किया, "अब सलमान के फ़ैन गाएंगे, बेबी को केस पसंद है."

कविता रेड्डी (@KavithaReddy) ने ट्वीट किया, "किसी ने काले हिरण को नहीं मारा, उसने सलमान ख़ान को देखा और आत्महत्या कर ली."

ब्लैक बक

इमेज स्रोत, EPA

सैंड द सिंह (@Sand_In_Deed) ने लिखा, "अब सलमान ख़ान सभी मामलों से बरी हो गए हैं, वो बीइंग ह्यूमन एनजीओ बंद कर सकते हैं."

गब्बर (@GabbbarSingh) ने ट्वीट किया, "उनके कई मामले तो इतने पुराने हैं कि उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्रियों की उम्र से भी ज़्यादा पुराने हैं."

श्रीपाल शक्तावत ने फ़ेसबुक पर लिखा, "पतंग की डोर में उलझ कर मर गया था चिंकारा. उसे सलमान ने नहीं मारा."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/07/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/07/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)