सलमान का बॉक्स ऑफ़िस पर धोबी पछाड़!

सुलतान का पोस्टर.

इमेज स्रोत, YRF films

    • Author, सुशांत मोहन
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई

सलमान ख़ान ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि कमाई के मामले में वो ही बॉलीवुड के असली सुल्तान हैं.

सलमान ख़ान की ईद रिलीज़ ने 5 दिन में 180 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस कर लिया है और अब भी यह कमाई जारी है.

रिलीज़ के चार दिन बाद ही सुल्तान साल 2016 की सबसे बड़ी हिट बन गई है, इससे पहसे हाउसफ़ुल-3 (127 करोड़) और एयरलिफ़्ट (137 करोड़) ही सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में थीं.

इस फ़िल्म की सफ़लता का श्रेय सलमान के स्टारडम को देते हुए ट्रेड एनालिस्ट जय प्रकाश चौकसे कहते हैं, "आप कुछ भी कह लीजिए, सलमान को देखने पब्लिक आती है और अभी जल्द ही यह बदलने वाला नहीं है. वो इस वक़्त बॉलीवुड के टॉप स्टार हैं."

सुलतान में सलमान ख़ान और अनुष्का शर्मा.

इमेज स्रोत, ali abbas zafar

सलमान ख़ान की पिछली फ़िल्म बजरंगी भाई जान ने भी 4 दिन में लगभग 130 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन इस बार सुल्तान के साथ वो अपने पिछले रिकॉर्ड से काफ़ी आगे निकल गए हैं.

सुल्तान एक पहलवान की ज़िंदगी पर बनी फ़िल्म है जो अखाड़े की कुश्ती से निकल कर प्रोफ़ेशनल लड़ाई में अपनी जगह बनाता है.

सुलतान में सलमान ख़ान.

इमेज स्रोत, salman khan twitter page

सुल्तान के निर्माता यशराज फ़िल्म्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये संकेत दिया कि इस फ़िल्म का सीक्वल जल्द ही आ सकता है क्योंकि यशराज फ़िल्म्स के अध्यक्ष आदित्य चोपड़ा ने सुल्तान बनाने वाले निर्देशक अली अब्बास जफ़र को इस फ़िल्म का सीक्वल लिखने की ज़िम्मेदारी सौंप दी है.

लेकिन अली अब्बास ने बस इतना कह कर बात को टाल दिया, "अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, कहानी खुली हुई है और इस पर आगे काम हो सकता है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)