सलमान के सामने घबरा गई थी: अनुष्का

इमेज स्रोत, YRF films
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
फ़िल्म सुल्तान में सलमान ख़ान के साथ स्क्रीन शेयर कर रही अनुष्का शर्मा कहती हैं कि पहली बार सलमान के सामने जाते ही वो घबरा गई थीं.
पहली दफ़ा सलमान ख़ान के साथ काम कर रही अनुष्का ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि सलमान खान का एक ख़ास तरह का व्यवहार है, हालांकि वो सभी के साथ एक जैसा बर्ताव ही करते हैं.
अनुष्का बताती हैं, "सलमान बहुत कम बात करते हैं और किसी को कम्फ़र्टेबल बनाने की कोशिश भी नही करते है." वो ये भी कहती हैं कि अब वो इस व्यवहार की कायल हो गई हैं.

इमेज स्रोत, YRF films
सलमान के साथ काम करने को अनुष्का अपनी ख़ुशनसीबी मानती है. वे कहती हैं, "मै बहुत किस्मत वाली हूं जो मुझे इंडस्ट्री के तीनों ख़ान के साथ काम करने का मौका मिला."
अनुष्का ने करियर की शुरुआत शाहरुख़ के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' से की थी. फिर उन्होंने 'पी के' में आमिर खान के साथ मुख़्य किरदार भी निभाया.
वो कहती हैं, “मैं आज जिस भी मुकाम पर हूं, सिर्फ अपनी मेहनत की वजह से हूं और मुझे इस पर गर्व है.”

प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के हॉलीवुड में काम करने की बात पर अनुष्का ने साफ किया कि वे हॉलीवुड में काम करने की कोशिश नही कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि अगर वो वहां काम करेंगी भी, तो टिपिकल भारतीय लड़की का किरदार तो कतई नही निभाएंगी.
सुल्तान में अनुष्का कुश्तीबाज़ी करती नज़र आएंगी जिसके लिए छह हफ्तों तक उन्होंने कड़ी मेहनत कर कुश्ती और हरयाणवी सीखी थी.
अली अब्बाज ज़फ़र की निर्देशित यह फ़िल्म छह जुलाई को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












