शूटिंग के दौरान बेहोश हुए रणदीप हुड्डा

इमेज स्रोत, h1 media
सलमान ख़ान की आगामी फ़िल्म 'सुल्तान' की दिल्ली में चल रही शूटिंग के दौरान अभिनेता रणदीप हुड्डा रविवार शाम बेहोश हो गए.
रणदीप को शूटिंग के दौरान अपेंडिक्स का दर्द उठा और वो बेहोश हो गए.
फिल्म की प्रवक्ता की ओर से दिए बयान में बताया गया, "रणदीप इस समस्या से काफ़ी समय से जूझ रहे थे और कुछ दिनों से परेशान भी थे लेकिन शूटिंग शेड्यूल के कारण वो इसे नज़रअंदाज़ कर रहे थे."

इमेज स्रोत, salman khan twitter page
इस फ़िल्म में सलमान के कोच की भूमिका निभा रहे रणदीप शॉट की तैयारी कर रहे थे जब उन्हें दर्द उठा और फिर वो बेहोश हो गए.
रणदीप पिछले कुछ समय से काफ़ी व्यस्त हैं और वो एकसाथ तीन फ़िल्मों के लिए काम कर रहे हैं जिनमें पहली है 'सरबजीत', दूसरी उनकी सोलो फ़िल्म 'लाल रंग' और तीसरी 'सुल्तान'.
रणदीप को दिल्ली को फ़ोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, फ़िल्म की प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है.

इमेज स्रोत, randeep hooda twitter
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








