जब अनुष्का को उपले बनाने पड़े

इमेज स्रोत, ali abbas zafar twitter

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फ़िल्म में न सिर्फ़ कुश्ती लड़ती दिखाई देंगी, बल्कि गोबर के उपले बनाती और ट्रैक्टर चलाती भी नज़र आएंगी.

यशराज बैनर तले बनी फ़िल्म 'सुल्तान' में महिला पहलवान 'अरफ़ा' का किरदार निभा रही अनुष्का ने इस फ़िल्म के लिए न सिर्फ़ कुश्ती सीखी बल्कि गांव की लड़की के किरदार में जान फूंकने के लिए उपले तक बनाए.

इमेज स्रोत, youtube

अभी कुछ दिन पहले अनुष्का की ट्रैक्टर चलाती हुई और सलमान के साथ खेत में बैठ कर कच्चे टमाटर खाते हुए तस्वीर जारी हुई थी. उनकी उपले बनाते हुए तस्वीर भी सामने आई है.

इस बारे में फ़िल्म की प्रोडक्शन टीम का कहना है कि शुरू में तो हमें लगा कि इस सीन के लिए अनुष्का सीधे मना कर देंगी.

इमेज स्रोत, ali abbas zafar

लेकिन जब अनुष्का को इस बारे में बताया गया तो वो बिना नख़रे के इस सीन करने के लिए राज़ी हो गईं. हालांकि इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग लेनी पड़ी.

पहलवान की भूमिका निभा रही अनुष्का न सिर्फ़ अखाड़े में अपने प्रतिद्वंदी को पटख़नी देती दिखाई देंगी बल्कि खाना बनाने और बर्तन मांजने जैसे घर के काम करती हुए भी नज़र आएंगी.

इमेज स्रोत, ali abbas zafar

वहीं फ़िल्म में हरियाणा के पहलवान 'सुल्तान' की भूमिका निभा रहे सलमान ख़ान भी स्कूटर से लेकर ट्रैक्टर तक चलाते नज़र आएंगे.

निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र की यह फ़िल्म ईद पर रिलीज़ होगी.

वैसे अनुष्का इन दिनों 'सुल्तान' की शूटिंग के साथ अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'फिल्‍लौरी' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. इस फ़िल्म की शूटिंग उन्‍हें जून तक ख़त्म करनी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)