'कोई मेरी जासूसी करे, बिल्कुल पसंद नहीं'

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना हैं कि उन्हें निजी ज़िंदगी पर किए गए सवाल बिलकुल पसंद नहीं हैं.

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अनुष्का से एक प्रशंसक ने पूछा कि ऐसा कौन-सा सवाल है, जो उन्हें परेशान करता है.

इस पर अनुष्का ने कहा, उन्हें ये कतई पसंद नहीं कि कोई उनकी जासूसी करे.

हाल ही में अनुष्का ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की अफवाहों का खंडन किया है.

इमेज स्रोत, PTI

फ़िलहाल अनुष्का निर्माता करण जौहर कि फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

अनुष्का के लिए ये साल बॉक्स ऑफ़िस पर मिला-जुला रहा है. एक तरफ जून में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'दिल धड़कने दो' काफी सफल रही तो दूसरी तरफ मई में रिलीज़ हुई 'बॉम्बे वेलवेट' में असफलता का स्वाद भी चखना पड़ा.

इमेज स्रोत, Getty

हालांकि अनुष्का का कहना था कि उन्हें अपनी किसी भी फ़िल्म पर अफसोस नहीं है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>