क्यों अनुष्का के मुरीद हुए रणवीर सिंह

इमेज स्रोत, YRF films
रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो' के प्रमोशन में बिज़ी हैं.
ऐसे ही एक प्रमोशन इवेंट में रणवीर सिंह ने अनुष्का की जमकर तारीफ़ की.
उन्होंने कहा, "अनुष्का के साथ दोबारा काम करना एक बेहतरीन अनुभव था, उन्होंने अपने आप को एक अभिनेत्री और एक इंसान के तौर पर बख़ूबी उभारा है."
"हमने अपने करियर की शुरुआती फ़िल्में साथ में की हैं, उनसे मुझे काफ़ी सीखने को मिला है."
रणवीर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआती दो फ़िल्में 'बैंड बाजा बारात' और "लेडीज़ वर्सस रिकी बहल" अनुष्का के साथ की थी.
अब दोनों निर्देशक ज़ोया अख़्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' मे दोबारा साथ दिखेंगे, जो 5 जून को रिलीज़ होगी.
इस फिल्म मे रणवीर और अनुष्का के अलावा अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख़्तर और शेफाली शाह जैसे सितारे भी नज़र आएंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












