रणवीर ने क्या कहा अस्पताल के ट्वीट में

इमेज स्रोत, Twitter Ranveer Singh
ये सोशल मीडिया के लिए दीवानगी है या फिर फैन्स से जुड़े रहने की चाहत, ये तो रणवीर ही जानें, लेकिन, उनका एक ट्वीट चर्चा की वजह बन गया है.
रणवीर ने ये ट्वीट ऑपरेशन थियेटर से किया, जिसमें उन्होेंने लिखा, "ऑपरेशन थियेटर से लाइव ट्वीट!"
इसके बाद के ट्वीट में उन्होंने गर्दन में इंजेक्शन लगाने की जानकारी दी.
शूटिंग के दौरान चोट

इमेज स्रोत, SLB FILMS
रणवीर कंधे में लगी चोट का ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
उन्हें ये चोट संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग के दौरान जयपुर में लगी थी. डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी थी.
रणवीर ने पहले तो इस चोट को नज़रअंदाज कर दिया, लेकिन जब दर्द बढ़ा तो उन्होंने ऑपरेशन कराने का फ़ैसला किया.








