बिना कपड़ों के भी दिख सकते हैं रणवीर: परिणीति

इमेज स्रोत, YASHRAJ FILMS
"रणवीर सिंह कुछ भी अप्रत्याशित कर सकते हैं."
ये कहना है फ़िल्म 'किल दिल' की उनकी साथी स्टार परिणीति चोपड़ा का.
फ़िल्म के प्रमोशन से जुड़े एक इवेंट में उन्होंने मीडिया को बताया, "रणवीर कभी भी आपके सामने बिना कपड़ों के भी आ सकते हैं. अगर आप कभी उनकी वैनिटी वैन में जाएं तो बहुत संभावना है कि रणवीर ने कुछ ना पहना हो."

इमेज स्रोत, AFP
परिणीति बताती हैं, "वह कई बार मेरे बगल में बिना पैंट पहने बैठ जाते हैं. मैं उनसे गुहार लगाती रहती हूं कि प्लीज़ पैंट पहन लो. लेकिव वो नहीं सुनते."
परिणीति के मुताबिक़ वह किसी भी कलाकार के मेकरूप में बिना दरवाज़ा खटखटाए पहुंच जाती हैं लेकिन रणवीर के मेकरूप में बिना सोचे-समझे जाना ख़तरनाक है.
इन दोनों सितारों की 'किल दिल', 13 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








