अनुष्का को 11 घंटे किसने दौड़ाया?

अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, hoture images

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अब निर्माता भी बन गई हैं और उनकी पहली फ़िल्म 'एनएच 10' छह मार्च को बड़े पर्दे पर आने वाली है.

फ़िल्म 'एनएच 10' की कहानी दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा के आसपास के हाईवे पर 'सच्ची घटनाओं' पर आधारित है.

बीबीसी से बात करते हुए अनुष्का ने बताया, "ये फ़िल्म मानसिक और शारीरिक तौर पर बड़ी चैलेंजिंग थी. मैंने उसी हिसाब से तैयारी शुरू की. रोज़ मुझे 11-11 घंटे दौड़ना पड़ता था."

अनुष्का का दावा

अनुष्का शर्मा

अनुष्का के मुताबिक इस फ़िल्म में कई ऐसी घटनाओं का ज़िक्र है जो असल में घटी हैं.

अनुष्का ने कहा, "निर्देशक नवदीप सिंह ने सालों से इस विषय से जुड़ी हर घटना पर रिसर्च की और तब जाकर एनएच 10 की स्क्रिप्ट तैयार हुई है. ये किसी एक घटना पर आधारित नहीं है लेकिन फ़िल्म में कई सच्ची घटनाओं का ज़िक्र है."

ए सर्टिफिकेट

अनुष्का शर्मा

इस फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफ़िकेट दिया है.

इस पर अनुष्का कहती हैं, "जब हमने फ़िल्म बनाई तो हमें कहीं ना कहीं ये लगा था कि इसे 'ए' सर्टिफिकेट मिलेगा और उसके लिए बुरा भी लगा."

उन्होंने आगे बताया, "हमने एक ही थीम पर ये फ़िल्म बनाई है और हम चाहते थे कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक ये संदेश पहुंचे लेकिन हर फ़िल्म हर किसी के लिए नहीं बनती."

कम फ़िल्में करने की वजह

अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, Getty

फ़िल्म पीके की ज़बरदस्त कामयाबी के बावजूद अनुष्का बहुत कम फ़िल्में कर रही हैं.

अनुष्का का मानना है, "बतौर एक्टर मैंने हमेशा से ही कुछ नए तरह के किरदार निभाने की कोशिश की है. यही वजह है कि मैं इतनी कम फ़िल्में करती हूं. एनएच 10 की कहानी चैलेंजिंग थी."

वो आगे कहती हैं, "बतौर एक्टर इस तरह की फ़िल्म मुझे काफ़ी किक देती हैं क्योंकि इस फ़िल्म में करने के लिए काफ़ी कुछ था. चाहे मैं 'पीके' करुं या 'एनएच 10', मैं उनमें अलग दिखती हूं, बॉम्बे वैलवेट भी है जिसमें भी मैं बहुत कुछ कर पा रही हूँ ".

हादसा होते-होते बचा

अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, hoture images

एनएच 10 की शूटिंग के दौरान फ़िल्म में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे याद कर अनुष्का आज भी 'दहल' जाती हैं.

अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, HOTURE IMAGES

उस हादसे को याद कर अनुष्का बताती हैं, "इस फ़िल्म के लिए हमने एक रियल लोकेशन चुनी जिसमें एक हैवी मून बॉक्स को 150 फ़ीट ऊँची क्रेन की सहायता से लटकाया गया था."

वो आगे कहती हैं, "इस शॉट में मुझे कैमरे की तरफ़ आगे बढ़ना था लेकिन तभी मैंने मून लाइट को गिरते देखा तो, मैं चिल्ला उठी जिससे सब यूनिट वाले वहां से हट गए और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया."

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)