अनुष्का की 'एनएच 10' और कमर का दर्द!

अनुष्का शर्मा अपने पहले प्रोडक्शन को लेकर आ रही हैं जिसका नाम है एनएच 10.
ये फ़िल्म एक रोड मूवी है और दिल्ली से फ़ाजिलका के सफ़र पर है. फ़ाजिलका पंजाब में है.
राष्ट्रीय राजमार्ग यानी नेशनल हाईवे नंबर 10 पर यात्रा करते हुए एक जोड़े के साथ जो घटनाएं होती हैं उसी को इस फ़िल्म में दिखाया जाता है.
इस फ़िल्म को अनुष्का का पहला प्रोडक्शन होने के नाते प्रमोट भी काफ़ी किया जा रहा है.
लेकिन अनुष्का खुद पूरी तरह से इस फ़िल्म का प्रमोशन नहीं कर पा रहीं है.
कमर दर्द

इमेज स्रोत, HOTURE IMAGES
मुंबई में इस फ़िल्म की एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अनुष्का बहुत देर से पहुँची.
अनुष्का का इंतज़ार कर रही मीडिया को बताया गया कि अनुष्का कमर दर्द से परेशान हैं.
इसे पीआर का समय न देने का बहाना समझ कर जब रिपोर्टरों ने अनुष्का से पूछा तो उन्होनें बताया, "मेरे कमर में काफ़ी दर्द है और इस वजह से ज़्यादा उठने बैठने में मुझे काफ़ी दिक्कत हो रही है."
और तो और अनुष्का ने आते ही घोषणा कर दी कि ''इस वजह से मैं आपको ज़्यादा समय भी नहीं दे पाउंगी.''
अब अनुष्का का दर्द सड़कों पर फ़िल्म की शूटिंग में बढ़ा या किसी और वजह से यह तो वो ही जानें लेकिन ये तय है कि अगर बॉक्स ऑफ़िस पर यह फ़िल्म अगर चल निकली तो वो दर्द भूल जाएंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












