क्या मैं और विराट एफ़िडेविट दें: अनुष्का
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से अपनी दोस्ती को क़बूल किया था.
बीबीसी से ख़ास बात करते हुए अनुष्का ने इस पर कहा, "जो भी है, सबके सामने है. मैं इस पर अब कुछ और बात नहीं करूंगी."
19 दिसंबर को अनुष्का शर्मा और आमिर ख़ान की फ़िल्म पीके रिलीज़ होने वाली है.

इमेज स्रोत, FEMINA
उसी सिलसिले में बात करते हुए अनुष्का ने ये बातें कहीं.
उन्होंने विराट के बारे में कहा, "हम दोनों अगर साथ दिखते हैं तो सबको समझ में आ ही जाना चाहिए. अब क्या हम एफ़िडेविट साइन करके दें."
'पीके'

इमेज स्रोत, U TV
आमिर ख़ान की हर फ़िल्म की कहानी रिलीज़ से पहले ख़ासी गुप्त रखी जाती है.
अनुष्का भी अपने रोल के बारे में ज़्यादा बताने से परहेज़ करती हैं.
उन्होंने बताया, "मैं एक पत्रकार का किरदार निभा रही हूं और इससे ज़्यादा मैं और कुछ नहीं कह सकती."
'पीके' में अनुष्का शर्मा का लुक भी बड़ा अलग है
इसके बारे में अनुष्का बोलीं, "मेरे लुक के पीछे निर्देशक राजकुमार हिरानी का हाथ है. मैंने बहुत सारे विग ट्राय किए. आख़िरकार ये छोटे बालों वाला विग सबको पसंद आया और मेरे किरदार के लिए जो लुक चाहिए था वो मिल गया."
'बुद्धिमान आमिर'

इमेज स्रोत, HOTURE
आमिर ख़ान के बारे में बात शुरू करते ही अनुष्का की आंखों में चमक आ जाती है. वे कहती हैं, "आमिर ख़ान बहुत ही बुद्धिमान हैं. उनका दिमाग बहुत ही तेज़ है. वो मुश्किल से मुश्किल समय में भी संयम बनाए रखते हैं जो मुझे बहुत पसंद है."

इमेज स्रोत, HOTURE
फिर वो आगे कहती हैं, "आमिर और मेरे बीच में हमेशा एक दूरी बनी रही क्योंकि वो मेरे सीनियर हैं. मैं उनके साथ एक दोस्त की तरह बर्ताव नहीं कर पाई पर जो भी था, मुझे बड़ा मज़ा आया."
अनुष्का शर्मा फ़िल्म 'एन एच 10' से निर्माता बन गई हैं और ये फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












