अनुष्का सिडनी में, विराट की एकग्रता?

इमेज स्रोत, Reuters Getty
26 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमी फ़ाइनल मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में विराट कोहली की दोस्त अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहेंगी.
क्रिकेट विश्व कप 2015 के सिडनी मैच के दौरान भारतीय टीम पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव तो होगा ही साथ ही, क्रिकेटर विराट कोहली ये थोड़ा अधिक हो सकता है.
अनुष्का शर्मा के सोशल नेटवर्क पर हाल की तस्वीरें सिडनी की हैं और 'एन एच 10' की सफ़लता के बाद अब वो भारत की सफ़लता की आस लेकर सिडनी पहुंच गई हैं.

इमेज स्रोत, bbc
हालांकि खिलाड़ियों के महिला मित्रों और पत्नियों को साथ ले जाने पर बीसीसीआई की कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन ऐसा भी माना जाता रहा है कि इससे खिलाड़ियो की एकाग्रता भंग होती है.
अब एकाग्रता भंग होगी या नहीं, लेकिन अनुष्का सिडनी पहुंच गई हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








