धोनी को विश्व कप जीतना आता है: वॉन

भारतीय क्रिकेट प्रशंसक

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, सिडनी से

न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच धमाकेदार सेमीफ़ाइनल के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें हैं सिडनी में जहां गुरुवार को दूसरे सेमीफ़ाइनल में भिड़ेगी भारत, मेज़बान ऑस्ट्रेलिया से.

क्रिकेट के जानकारों ने भी अपनी अपनी पसंदीदा टीमें चुन ली हैं.

जहां इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का दांव भारत पर है तो वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली मानते हैं कि मेज़बान ऑस्ट्रेलिया, भारत को पटखनी दे देगा.

'कमाल के धोनी'

एम एस धोनी

इमेज स्रोत, Reuters

माइकल वॉन मानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी की सधी हुई कप्तानी भारत को इस अहम मैच में जीत दिला सकती है.

वॉन के मुताबिक़ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और त्रिकोणीय श्रंखला में हार के बाद भी भारतीय टीम ने ज़बरदस्त वापसी की है और इसका श्रेय कप्तान धोनी को जाता है.

वॉन ने कहा, '' धोनी को विश्व जीतना आता है और वो पहले भी ये काम कर चुके हैं. त्रिकोणीय श्रंखला खत्म होते ही उन्होंने टीम की सोच और खिलाड़ियों में परिवर्तन ला दिया है."

पिच, भारत के लिए फ़ायदेमंद

सिडनी में मैच होने को माइकल वॉन भारत के लिए फ़ायदेमंद मानते हैं.

वो कहते हैं, "भारत को ऑस्ट्रेलिया में किसी भी जगह खेलने का विकल्प मिलता तो वो सिडनी की पिच को ही चुनते क्योंकि यहां गेंद स्पिन भी होती है.''

'ऑस्ट्रेलिया बेहतर'

ऑस्ट्रेलिया प्रशंसक

इमेज स्रोत, AP

लेकिन ब्रेट ली, ऑस्ट्रेलिया को ही जीत का दावेदार मानते हैं.

उनके मुताबिक़ ऑस्ट्रेलिया के पास वो हर हथियार है जिसके इस्तेमाल से वे इस मैच को जीत सकते हैं.

ली ने कहा, '' वॉर्नर और फिंच के बाद स्टीव स्मिथ, माइकल क्लार्क और शेन वाटसन. मुझे लगता है कि ये बहुत संतुलित बैटिंग है जिसकी वजह से बेहतरीन तेज़ गेंदबाजों को खुलकर गेंद फेंकने की आज़ादी मिलती है.''

माइकल क्लार्क

हालांकि ब्रेट ली ने इस बात को स्वीकार किया कि वर्ल्ड कप में भारत के तेज़ गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है.

उन्होंने कहा, ''शमी, उमेश यादव और मोहित ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की है. खासतौर पर मोहम्मद शमी ने. मैंने खुद शमी के साथ कुछ साल क्रिकेट खेला है और वो बहुत मेहनती हैं.''

सिडनी में दिन-रात का ये मैच गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा.

<bold>(</bold><bold>बीबीसी हिन्दी के </bold><bold>एंड्रॉएड ऐप </bold><bold>के लिए आप </bold><bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold><bold> और </bold><bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold><bold><italic> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>