ऑस्ट्रेलिया से कैसे निपटेगा भारत?

भारतीय क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Reuters

    • Author, जोनाथन एग्नयू
    • पदनाम, बीबीसी क्रिकेट संवाददाता

न्यूज़ीलैंड से वर्ल्ड कप फ़ाइनल में कौन सी टीम भिड़ेगी, इसका फ़ैसला गुरुवार को सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले से तय होगा.

न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया है. अब सबकी नज़रें भारत और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाले मुक़ाबले पर टिकी है.

भारतीय क्रिकेट फैन

इमेज स्रोत, AFP

ऑस्ट्रेलिया में भारत पिछले चार महीने से है. लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ भारतीय टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है.

ऐसे में भारत पर इस बात का दबाव ज़रूर होगा. हालांकि इस विश्व कप में उसने अपने सभी सातों मैच जीते हैं जिससे टीम के आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं है.

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में केवल एक ही मैच गंवाया है और उनका प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है.

पिच की होगी अहम भूमिका

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर स्पिन को मदद मिलती है. ऐसे में यह भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है.

india_world_cup

इमेज स्रोत, Getty

ऑस्ट्रेलिया को न केवल भारत की स्पिन गेंदबाज़ी के लिए रणनीति बनानी होगी बल्कि अपने गेंदबाज़ी मिश्रण पर भी विचार करना होगा.

अभी तक उनके तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन और मिचेल स्टार्क की जोड़ी ने विपक्षी टीमों को काफी परेशान किया है.

लेकिन इस टर्निंग विकेट पर क्या वो ज़ेवियर डोहर्थी को मौका देंगे, यह एक बड़ा सवाल होगा.

ऑस्ट्रेलिया को 'होम एडवांटेज'

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को 'होम एडवांटेज' मिलेगा. उनकी टीम को पता है कि यहां कि परिस्थितियों का कैसे बेहतर फायदा उठाया जा सकता है.

ज़ाहिर है दर्शकों का भी पूरा समर्थन ऑस्ट्रेलिया के लिए होगा.

कप्तानों का भी मुक़ाबला

विश्व कप से पहले लगातार विश्व कप में हार रही टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फाइनल में पहुंच कर आलोचकों को शांत करना चाहेंगे.

india_world_cup

इमेज स्रोत, Anthony Devlin and PA Wire

वहीं विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क चोट की समस्याओं से जूझते रहे थे.

साथ ही उन्हें हटाने के कयास भी लगाए जा रहे थे. ऐसे में वो उन पर बतौर कप्तान साबित काफ़ी दबाव होगा.

भारत ने विश्व कप में लगातार 11 मैच जीते

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>