सेमी फ़ाइनल से पहले भारत पर कटाक्ष

इमेज स्रोत, Getty
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को विश्व कप का सेमी फ़ाइनल मैच होना है, लेकिन लगता यही है कि मैच से पहले ही मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने के लिए बयानबाज़ी शुरू हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि भारतीय टीम को ये नहीं भूलना चाहिए कि विश्व कप से पहले हुई सिरीज़ में वो उनकी टीम के ख़िलाफ़ एक भी मैच नहीं जीत पाए थे.
मैक्सवेल ने कहा कि गुरुवार को होने वाले विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी जीत का सिलसिला जारी रखेगी.
26 मार्च को सिडनी में होने वाले दूसरे सेमी फ़ाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला होगा. भारत ने बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई है.
निशाना

इमेज स्रोत, AP
ये पूछे जाने पर कि अभी तक इस विश्व कप में अजेय रही भारतीय टीम को रोकना कितना मुश्किल होगा, मैक्सवेल ने कहा, "हमने हाल ही में उन्हें अच्छा ख़ासा निशाना बनाया था. वो एक भी मैच नहीं जीत पाए थे. उम्मीद है कि ये बात उनके दिलो-दिमाग़ में स्पष्ट होगी."
हालाँकि मैक्सवेल ने इस विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना भी की. उन्होंने कहा, "भारतीय टीम बहुत अच्छी है. अगर वे अच्छे नहीं होते, तो सेमी फ़ाइनल तक नहीं पहुँचते."
मैक्सवेल का कहना है कि विश्व कप से पहले जिस रणनीति के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत का सामना किया था, टीम उसी योजना के साथ उतरेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














