भारत विश्व कप से बस दो क़दम दूर

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Reuters

भारत ने बांग्लादेश को 109 रन से हराकर विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है.

भारत लगातार दूसरी बार विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में पहुँचा है.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 302 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 45 ओवरों में 193 रनों पर सिमट गई.

भारत के लिए 137 रनों की मजबूत पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.

सेमीफ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्वार्टर फ़ाइनल मैच के विजेता से होगा.

घातक गेंदबाज़ी

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

भारतीय जीत में एक बार फिर गेंदबाज़ों ने अहम भूमिका निभाई.

इस टूर्नामेंट में लगातार सातवें मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने विपक्षी टीम को ऑल आउट किया.

उमेश यादव और रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty

उमेश यादव ने 31 रन देकर चार विकेट चटकाए.

जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए और टूर्नामेंट में सबसे अधिक 17 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.

तमीम इक़बाल

बांग्लादेश की शुरुआत तो ठीक हुई थी और तमीम इक़बाल (25) ने शमी पर काफ़ी आक्रामक प्रहार किए, लेकिन उनकी विदाई के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे.

महमुदुल्लाह

इमेज स्रोत, Getty

इस विश्व कप में दो शतक जमा चुके महमुदुल्लाह (21) पर उम्मीदें टिकी थी, लेकिन शमी ने उन्हें धवन के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच कराकर इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

भारतीय पारी

भारतीय पारी के स्टार रहे रोहित और सुरेश रैना. रोहित ने 126 गेंदों पर 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए, जबकि रैना ने 57 गेंदों पर 65 रनों की आतिशी पारी खेली.

इमेज स्रोत, AFP

भारत की शुरुआत ठोस, लेकिन सुस्त रही. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने बांग्लादेशी गेंदबाज़ों के प्रति कुछ ज़्यादा ही सावधानी बरती.

दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.3 ओवरों में 75 रन जोड़े.

रैना

इमेज स्रोत, Getty

भारत को पहला झटका धवन (30) के रूप में लगा. धवन ने शकीब अल हसन को आगे बढ़कर खेलने का प्रयास किया, लेकिन पूरी तरह चूक गए और विकेटकीपर मुशफ़िकुर रहीम ने उनकी गिल्लियां उड़ाने में कोई गलती नहीं की.

जडेजा

इमेज स्रोत, AP

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बेहद सफल रहे विराट कोहली भारत के लिए बड़ा झटका थे. कोहली रुबेल हुसैन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. कोहली सिर्फ़ तीन रन ही बना सके थे.

भारत के 100 रन 26वें ओवर में पूरे हुए. आखिरी के ओवरों में रविंद्र जडेजा ने कुछ करारे प्रहार किए और 15 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>