दक्षिण अफ्रीका ने धोया 'चोकर' का कलंक

इमरान ताहिर

इमेज स्रोत, AFP

क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने पहले एकतरफ़ा क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया.

इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने नॉकआउट स्टेज में जीत दर्ज कर खुद पर लगा 'चोकर' का दाग़ भी धो दिया.

सिडनी में खेले गए दिन-रात के इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. उसका ये कदम आत्मघाती साबित हुआ और पूरी टीम 37.2ओवरों में 133 रन के स्कोर पर सिमट गई.

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने जीत का लक्ष्य हाशिम अमला का विकेट गंवाकर 18 ओवर में 134 रन बनाकर हासिल कर लिया.

मैच में चार श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर मैन ऑफ़ द मैच बने.

दक्षिण अफ्रीका के लिए डी कॉक (78) और डू प्लेसिस (21) ने विकेट पर जमे रहते हुए टीम की जीत पक्की की.

श्रीलंका की पारी

श्रीलंकाई बैट्समैन

इमेज स्रोत, Reuters

इससे पहले, श्रीलंका के दो बल्लेबाज कुलश्रेष्ठ परेरा और दिलशान मैच शुरू होते ही आउट हो गए.

परेरा ने छह गेंदों पर तीन रन बनाए, जिन्हें काइली एबॉट ने आउट किया. लेकिन डेल स्टेन ने दिलशान को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटा दिया.

तीसरे नंबर पर संगकारा आए और पारी को संभालने की कोशिश की. उन्होंने 96 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 45 बनाया.

थिरिमन्ना भी 41 रन ही बना सके.

ढह गई पारी

इमरान ताहिर

इमेज स्रोत, Reuters

इसके बाद तो श्रीलंका की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई.

महेला जयवर्द्धने को चार रनों के निजी स्कोर पर इमरान ताहिर ने आउट किया. मैथ्यूज़ 19 रन बनाकर जेपी डुमिनी की गेंद पर डू प्लेसी के हाथों कैच हो गए.

एक समय 114 रनों पर श्रीलंका के पांच बल्लेबाज पैविलियन लौट चुके थे.

इसके बाद टी परेरा (0), कुलसेकरा (01) और कौशल (0) भी पिच पर टिक नहीं पाए.

बारिश के कारण मैच में कुछ देर रुका रहा. लेकिन जैसे ही मैच शुरू हुआ, कुछ ही देर में लसिथ मलिंगा (03) को इमरान ताहिर ने आउट कर दिया.

चमीरा दो रनों के निजी स्कोर पर नाबाद रहे.

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से सर्वाधिक चार विकेट इमरान ताहिर ने लिए. जबकि डूमनी ने तीन विकेट और स्टेन, एबॉट, मॉर्केल को एक एक विकेट हासिल हुआ.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>