द. अफ़्रीका ने खड़ा किया रनों का पहाड़

हाशिम अमला

इमेज स्रोत, Reuters

विश्व कप क्रिकेट में मंगलवार को दक्षिण अफ़्रीका ने आयरलैंड की टीम के सामने 412 रनों का लक्ष्य रखा है.

ओवल के मैदान में हाशिम अमला (159) और डु प्लसी (109) के शतकों की बदौलत दक्षिण अफ़्रीका ने चार विकेट खोकर 411 रन बनाए.

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से हाशिम अमला ने चार छक्कों और 16 चौकों की मदद से 159 रन बनाए. उन्हें मैकब्रायन ने 42वें ओवर की पहली ही गेंद पर आउट कर दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर ही डि विलियर्स को भी उन्होंने पैवेलियन भेज दिया.

<link type="page"><caption> देखें मैच का स्कोर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/88569" platform="highweb"/></link>

डू प्लसी

इमेज स्रोत, Getty

विश्व कप के पूल बी का यह मैच कैनबरा के ओवल मैदान में खेला जा रहा है.

मैच में टॉस जीतकर दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन अभी 12 ही रन बन पाए थे कि उसे पहला झटका डी कॉक (01) के आउट होने पर लगा.

इस शुरुआती झटके के बाद हाशिम अमला ने डु प्लसी के साथ मिलकर पारी को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

39वें ओवर में दक्षिण अफ़्रीका का दूसरा विकेट गिरा. डू प्लसी (109) को केविन ओ ब्रायन ने बोल्ड किया.

हाशिम अमला

इमेज स्रोत, Getty

इसके बाद कप्तान एबी डि विलियर्स ने ताबतोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू की और नौ गेंदों में 24 रन बना डाले.

लेकिन उन्हें 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैकब्रायन ने आउट कर दिया. इस दौरान उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया.

डेविड मिलर और रिली रोसोउ ने 46 और 61 रन बनाए.

आयरलैंड का यह तीसरा मैच है और अभी तक खेले दो मैचों में वेस्टइंडीज़ और यूएई को हराकर वो चार अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.

जबकि दक्षिण अफ़्रीका का यह चौथा मैच है और पिछले तीन मैचों में से एक में उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में उसके चार अंक हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>