विश्व कप: गेल, डिविलियर्स, मैकुलम सबसे तेज़

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की संयुक्त मेज़बानी में हो रहे विश्व कप में सोमवार को विश्राम का दिन रहा.
अब तक विश्व कप की 10 बड़ी बातें

इमेज स्रोत, AFP
1- भारत ने पूल बी में अपने तीनों मुक़ाबले जीते हैं और चोटी पर है. भारत ने पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और यूएई को हराया है, जबकि पूल ए की अजेय न्यूज़ीलैंड ने अपने चारों मैच जीते हैं.
2- अब तक कुल मिलाकर 10,693 रन बल्लेबाज़ों के बल्ले से निकले हैं. 995 चौके और 181 छक्के लगे हैं. गेंदबाज़ों ने 328 विकेट अपने नाम किए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
3- वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ केवल 147 गेंदो पर 10 चौके और 16 छक्के लगाते हुए विश्व कप के इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाया. उन्होने 215 रन बनाए.

इमेज स्रोत, AFP
4- गेल ने मार्लन सैमुअल्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 372 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.
5- वेस्टइंडीज़ की दक्षिण अफ्रीका के हाथों रिकॉर्ड 257 रनों से हार हुई. इससे पहले भारत ने साल 2007 विश्व कप में बरमूडा को इतने ही अंतर से हराया था.

इमेज स्रोत, Reuters
6- दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने विश्व कप में सबसे तेज़ 150 रन बनाने का रिकार्ड बनाया. इसके लिए उन्होने 64 गेंदो का सामना किया.
7- सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बनाया. उन्होने केवल 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाया.

इमेज स्रोत, Getty Images
8- श्रीलंका के कुमार संगकारा लगातार 2 शतक लगा चुके हैं. उन्होने इंग्लैंड के ख़िलाफ नाबाद 117 और बांग्लादेश के ख़िलाफ नाबाद 105 रन बनाए.

इमेज स्रोत, AP
9- भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ विश्व कप में अपनी जीत के सिलसिले को अभी तक बनाए रखा है. भारत ने पाकिस्तान को विश्व कप में छठी शिकस्त दी.
10- वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ पाकिस्तान ने केवल 1 रन के भीतर अपने चार विकेट खो दिए. यह भी एक अनोखा रिकॉर्ड बना.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














